मोरटक्का एक्वाडकट ब्रिज  बाइक छोड़ युवक ने नर्मदा में लगाई छलांग।


मोरटक्का एक्वाडकट ब्रिज  बाइक छोड़ युवक ने नर्मदा में लगाई छलांग। नावघाटखेड़ी क्षेत्र में मिला शव। कपास्थल निवासी अर्जुन कोगे ने पीथमपुर से आने के दौरान बाइक छोड़ नर्मदा में छलांग लगा दी थी। युवक के दोस्तो की सूचना के बाद से पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश कर रहे थे। घटनास्थल से 3 किमी दूर नावघाटखेड़ी क्षेत्र में युवक का शव मिल गया है। जहां से शव पानी से निकलवाकर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया।