मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन शुरू, इस बार 800 लोगों को मिलेगा यात्रा का मौका

 


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 27 दिसम्बर को हबीबगंज स्टेशन से करीब 800 तीर्थ यात्री अजमेर शरीफ के लिए रवाना होंगे. इसमें भोपाल से 400, सीहोर से 200 और उज्जैन से 200 यात्री शामिल होंगे.


*यात्रा के दौरान मिलती है ये सुविधा*
यात्रा के दौरान भोजन, नाश्ता, चाय आदि निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है. शासन द्वारा यात्रियों के रूकने तथा तीर्थ-स्थल तक बस द्वारा लाने-ले जाने की संपूर्ण व्यवस्था भी की जाती है. 65 वर्ष से अधिक आयु के पती-पत्नी अगर साथ यात्रा कर रहे हैं, तो उन्हें एक अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता है. इसी तरह 60 प्रतिशत दिव्यांग भी इस यात्रा के लिये पात्र हैं तथा उन पर आयु का बंधन लागू नहीं होगा.


*तीर्थ दर्शन के पात्र व्यक्ति*
>>मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो.
>>आयकर दाता न हो.
>>60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो.
>>महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट अर्थात 58 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो.
>>ऐसे दिव्यांग नागरिक जिनकी विकलांगता 60 प्रतिशत से अधिक हो, आयु का बंधन नहीं है.
>>यदि पति-पत्नी साथ यात्रा करना चाहते हैं तो दोनों में से किसी एक की पात्रता होने पर दूसरा साथ जा सकता है, भले ही उसकी आयु 60 वर्ष से कम हो.