पातालपानी में आयोजित हुई 20 मीटर तीरंदाजी प्रतियोगिता

इंदौर .  जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में तीरंदाजी की प्रतिभा को प्रोत्साहन दिए जाने  के उद्देश्य तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आदिवासी जननायक टंट्या भील के जन्म उत्सव चार दिसंबर को  महू विकासखंड के 27 युवक एवं 11 युवतियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता पातालपानी महू में आयोजित की गई। पुरुष ओपन वर्ग में 20 मीटर में धार के भगत सिंह सिसौदिया प्रथम, झाबुआ के कैलाश मेड़ा द्वितीय तथा झाबुआ से ही धर्मेन्द्र दामोर तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग 20 मीटर में  जानवी देशमुख प्रथम, कविता मेड़ा द्वितीय तथा निर्मला परमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों महिला खिलाड़ी  झाबुआ जिले की थी।