प्रभारी मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने मीडिया से बनाई दूरी प्रभारी मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने ली जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री डॉ साधौ ने सी एस आर फंड से निर्मित पुरूष सर्जिकल वार्ड का लोकार्पण किया औऱ कलेक्टोरेट में धारावर्मी कार्यालय व जिला पंचायत के नवीन सभाकक्ष का उदघाटन किया

 


धार। जिले की प्रभारी मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने मीडिया से दूरी बना रखी है। प्रभारी मंत्री डॉ साधौ आज जिला योजना समिति की बैठक लेने के लिए धार पहुँची औऱ कलेक्टोरेट में आम लोगों की शिकायतों को सुनते हुए चंद मिनिटों में चलते हुए सीधे जिला पंचायत के नवीन सभाकक्ष में मीटिंग लेने के लिए चली गई। जिला योजना समिति की बैठक से पत्रकारों को दूर रखा गया। जिला योजना समिति में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई। जिले में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो रहा है कि नहीं। इन सब बातों को मीडिया से क्यो छिपाया जा रहा है। शासकीय योजनाओं को जिले के अधिकारी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर रहे है या नहीं??कितनी राशि विभागों को स्वीकृत की गई हैं और कार्य प्रगति पर है या नहीं कितना शेष बचा हुआ है?? इन सब बातों पर प्रभारी मंत्री ने पर्दा डाल रखा है। मीडिया ही शासकीय कार्यो में पारदर्शिता लाने का काम करती हैं। भाजपा के शासनकाल में जिला सरकार की योजनाओं की जानकारी मीडिया के सामने ही होती थी। आम नागरिकों को कैसे पता चलेगा कि उनके द्वारा चुनी हुई सरकार कैसा काम कर रही हैं।आम लोगों की कसौटी पर खरा उतर रही हैं। 


जनसंपर्क अधिकारी रावत की लापरवाही के कारण मीडिया को होना पड़ा अपमानित


जिला प्रशासन व मीडिया के बीच की कड़ी जिला जनसंपर्क अधिकारी होता है जो पूर्व से ही पत्रकारों को अवगत कराता है किन्तु जनसंपर्क अधिकारी की लापरवाही के कारण बार-बार मीडिया को अपमानित होना पड़ रहा है।
दोपहर दो बजे से पांच बजे तक पत्रकार जिला पंचायत में तीन घंटे तक लम्बा इन्तजार करते रहे फिर भी प्रभारी मंत्री ने मीडिया से चर्चा करना उचित नहीं समझा। जिला पंचायत के पुराने सभाकक्ष में मीडिया के बैठने का स्थान दिया गया और अनुविभागीय अधिकारी कटारे मीडिया के साथ बैठे रहे औऱ मीडिया के साथी तीन घंटे तक प्रभारी मंत्री का इंतजार करते रहे कि जिला योजना समिति की बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री मीडिया से चर्चा करने के लिए सभाकक्ष में आयेगी। औऱ जिला योजना समिति की बैठक में हुई चर्चा पर मीडिया को बतायेगी। किन्तु जिला योजना समिति की बैठक के बाद प्रभारी मंत्री सीधे मीडिया कक्ष में न आते हुए बाहर आ गई और कुछ आवेदन लेने के बाद रवाना हो गई। जनसंपर्क अधिकारी रावत मीडिया को बता देते कि प्रभारी मंत्री मीडिया से चर्चा नहीं करेंगी तो मीडिया के साथियों का समय बर्बाद नही होता!!!


           जिला योजना समिति जिला धार की बैठक प्रभारी मंत्री डाॅ. विजयालक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में जिले के कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय तथा रोड़ डेवलपमेंट विभागों से पूर्व निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमें जिले के विकास से संबंधित मुख्य मुद्दे जुड़े थे। बैठक के कार्यवाही विवरण अनुसार संबंधित अधिकारियों को अध्यक्षा द्वारा समय सीमा में कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के पूर्व प्रभारी मंत्री द्वारा जिला अस्पताल धार में कलेक्टर जिला धार के प्रयासों से सी.एस.आर. फण्ड से निर्मित पुरूष सर्जिकल वार्ड का जो उन्नयन कार्य किया गया था। पुरूष सर्जिकल वार्ड का लोकार्पण किया गया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने कलेक्टोरेट परिसर में वर्मी कम्पोस्ट हेतु स्थापित धारावर्मी कार्यालय तथा जिला पंचायत नवीन सभाकक्ष का उदघाटन भी किया। 
           बैठक के अंत में कलेक्टर जिला धार के स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला अस्पताल में सी.एस.आर. फण्ड के माध्यम से कुल 15 वार्ड के उन्नयन कार्य को मार्च 2020 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा। साथ ही जिले में बेहतर कानून व्यवस्था निर्मित करने एवं अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर कानून के दायरे में लाने के लिए पुलिस अधीक्षक धार की भी सराहना की गई।