प्रदेश विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस विधायकों को पीछे छोड़ दिया है; ऑनलाइन सवाल पूछने के मामले में सत्‍तारूढ़ विधायकों से बीजेपी आगे

 


मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज 17 दिसंबर से होगा और उससे पहले विधायकों के सवाल का विधानसभा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. विधायकों को इस बार भी लिखित के साथ ऑनलाइन सवाल पूछने की सुविधा दी गई थी, लेकिन खास बात ये है कि ऑनलाइन सवाल पूछने के मामले में सत्‍तारूढ़ विधायकों से बीजेपी आगे है. हालांकि विधानसभा में सवाल पूछने की व्यवस्था लिखित तौर पर भी है, लेकिन ऑनलाइन सवाल पूछने वालों की संख्या भी कम नहीं है.


*कौन-कितना आगे और कौन कितना पीछे?*
>>230 सीटों वाली विधानसभा में अब तक कुल 63 विधायकों ने ऑनलाइन सवाल पूछे हैं.
>>इनमें सबसे ज्यादा ऑनलाइन सवाल पूछने वाले 42 विधायक बीजेपी के हैं.
>> कांग्रेस की ओर से 20 विधायकों ने ही ऑनलाइन सवाल पूछे हैं.
>>एसपी के इकलौते विधायक राजेश शुक्ला ने भी करीब 6 सवाल ऑनलाइन पूछे हैं.
>>विधानसभा सचिवालय के पास अब तक कुल 2125 सवाल पहुंचे हैं.


>>इसमें 1093 तारांकित और 1032 अतारांकित सवाल हैं.
>>1303 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं. जबकि ऑनलाइन पूछे जाने वाले सवालों की संख्या 822.
>> बीजेपी सरकार में मंत्री रहे विधायक भूपेंद्र सिंह और जालम सिंह पटेल ने ही इस बार
ऑनलाइन सवाल किए हैं. 
जबकि बाकी सभी पूर्व मंत्री जो इस बार चुनाव जीते हैं उन्होंने ऑफलाइन सवाल किए हैं.