सम्पत्ति कुर्की के डर के कारण फरार आरोपी आजादसिह सांसी ने किया सरेण्डर बोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार

थाना बोड़ा, राजगढ़ 


            विधान सभा चुनाव 2018 आचार संहिता के दौरान दिनांक 22.03.19 को ग्राम गुलखेड़ी में अलग अलग स्थानो पर दाविश दी गई जो ग्राम गुलखेड़ी के आजाद पिता अर्जुनसिह सांसी केे घर से 05 पेटी इम्पीरियल व्ल्यू 22 पेटी बाम्बे स्पेशल व्हस्कि की 235.80 लीटर शराब कीमती 1,05,600 रूपये की जप्त की गई थी आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आब.एक्ट मे दण्डनीय पाये जाने से अप क्र 381/19 धारा 34(2) आब.एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घर से फरार हो गया था उक्त कार्यवाही के दौरान आरोपीयों द्वारा दाविश देने गई टीमों पर पथराव कर शासकीय कार्य में बाधा पहुचाई थी जिस पर अप क्र 381/18 धारा 147,353,332,427 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था । फरार आरोपी आजाद पिता अर्जुनसिह सांसी निवासी गुलखेड़ी की गिरफतारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया है।  लोकसभा चुनाव 2019 आचार संहिता के दौरान दिनांक 22.03.19 को ग्राम गुलखेड़ी में अलग अलग स्थानो पर दाविश दी गई जो ग्राम गुलखेड़ी के आजाद पिता अर्जुनसिह सांसी केे घर से 50 पेटी हंटर वीयर कुल 600 लीटर कीमती 1,26,000 रूपये की जप्त की गई आरोपी का कृत्य  धारा 34(2) आब.एक्ट मे दण्डनीय पाये जाने से अप0क्र0 99/19 धारा 34(2) आब.एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी घर से फरार हो गया था, फरार आरोपी आजाद पिता अर्जुनसिह सांसी निवासी गुलखेड़ी की गिरफतारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ के द्वारा 3000 रूपये का इनाम घोषित किया गया है ।   



         पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा के द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 82, 83 की कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारी बोड़ा राजपालसिह को निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिह सिसोदिया, एसडीओपी नरसिहगढ़ नागेन्द्रसिह बेस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ा उनि राजपालसिह राठौर द्वारा अप0क्र0 99/19 धारा 34(2) आब.एक्ट में फरार आरोपी आजाद सांसी निवासी गुलखेड़ी की चल अचल सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त की जाकर उसके विरूद्ध न्यायालय में धारा 82, 83 जा.फौ. की कार्यवाही कराई जाकर  आरोपी की अचल सम्पत्ति ग्राम गुलखेड़ी में स्थित प.ह.न.44 में स्थित 0.506 हेक्टेयर  भूमि को कुर्क कराई जाकर प्रतिवेदन न्यायालय पेश किया है । उक्त सम्पत्ति के कुर्की की कार्यवाही होने के कारण फरार आरोपी आजाद पिता अर्जुनसिह सांसी निवासी गुलखेड़ी ने आज दिनांक 05.12.19 को थाना बोड़ा में सरेण्डर कर दिया आरोपी आजाद सांसी को उक्त 03 प्रकरणों में गिरफतार किया जाकर न्यायालय सारंगपुर एवं राजगढ़ में पेश किया गया है ।   
        उक्त कार्यवाही में उप.निरी.राजपालसिंह राठौर प्र.आर.68 भंवरसिह राजपूत, प्र.आर.66 कन्हैयालाल, आर.183 इरफान आर.642 रामनारायण जटिया आर.323 सत्येन्द्र चौहान, आर.799 श्यामलाल, आर.625 राजेन्द्रमीना चालक प्र.आर.211 रामखिलावन जाट का सराहनीय योगदान रहा ।