शिक्षकों से संबंधित मान्यता प्राप्त संघटनों की आज प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा से चर्चा हुई

शिक्षकों से संबंधित मान्यता प्राप्त संघटनों की आज प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा से चर्चा हुई जिसमें प्रमुख रूप शिक्षा की गुणवत्ता और स्तर को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। निकट भविष्य में परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित होगी तथा इसे नियमित किया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर किए जा रहे प्रयासों से सभी सहमत थे तथा सहयोग का आश्वासन दिया गया।
सेवानिवृत किए गए शिक्षकों के संबंध में नियमानुसार अभ्यावेदन प्रस्तुत होने पर गुणदोष के आधार पर विचरण की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जहां तक शासन आदेश को जलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का प्रश्न है तो एक संघठन के पदाधिकारी द्वारा आचरण नियम की जानकारी ना होने की वजह से चूक होने कि बात स्वीकार की तथा भविष्य में ऐसा नहीं करने का वचन दिया गया। अनुशासन हीनता के मामलों में प्रत्येक प्रकरण पर विचारण गुण दोष के आधार पर होगा।