सुप्रीम कोर्ट में आज नागरिकता संशोधन बिल को चुनौती देने वाली याचिकाएं दाखिल होंगी.

सुप्रीम कोर्ट में आज नागरिकता संशोधन बिल को चुनौती देने वाली याचिकाएं दाखिल होंगी. मुस्लिम लीग और जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से याचिकाएं दाखिल की जाएंगी. मुस्लिम लीग ने अपनी याचिका में मांग की कि विधेयक को असंवैधानिक करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट इसे रद्द करे. वहीं, जमीअत उलेमा-ए-हिंद ने अपनी याचिका में कहा है कि ये विधेयक संविधान के बुनियादी ढांचे के खिलाफ है. लिहाज कोर्ट इसे रद्द करे. इन दोनों के अलावा ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) भी याचिका दाखिल कर सकता है.