थाना खुडैल में 25 पुलिस एक्ट में जप्त हुए 23 दोपहिया वाहन किये गये नीलाम

इंदौर-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर  श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र के  निर्देशन में जिले मैं चल रहे लावारिस  वाहनों  की जब्ती अभियान के दौरान थाना  खुडैल पुलिस द्वारा  पुलिस अधीक्षक पश्चिम   इंदौर श्री  अवधेश गोस्वामी  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री धर्मराज मीणा  एवं  उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेई   के मार्गदर्शन में  लावारिस एवं  जप्तशुदा दो पहिया वाहन की धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत  नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसके अंतर्गत आज दिनांक को  23 वाहनों को नीलाम किया गया