थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के लिस्टेड व अवैध रूप से लोगों से धन की उगाही करने वाले शातिर बदमाश सूरज जगधने पर की गई रासुका की कार्यवाही

इंदौर-  दिनांक 21 दिसम्बर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री  मोहम्मद युशुफ कुरैशी  द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम में  अति. पुलिस अधीक्षक जोन 03 पूर्व डॉ. प्रशान्त चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना परदेशीपुरा द्वारा क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश सूरज उर्फ रोहित पिता मुन्नाराव जगधने उम्र 22 साल नि. 146/2 टापू नगर इन्दौर के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी हैं। 


आरोपी सूरज उर्फ रोहित जगधने  के विरूद्ध थाना क्षेत्र में हत्या एव हत्या के प्रयास जैसे गम्भीर कुल 16 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी  अपराध करने का अभ्यस्थ अपराधी हो गया है जो लोगों को डरा धमकाकर रूपयों की अवैध वसूली कर रहा था । इसके भय के कारण लोग सामने आकर रिपोर्ट नहीं कर पा रहे थे । क्षेत्र के लोगों को इसके भय व अपराध से मुक्त करने हेतु सूरज उर्फ रोहित जगधने के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाकर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर से वारण्ट प्राप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे आज सेन्ट्रल जेल भोपाल में निरूद्ध किया गया है ।