थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के लिस्टेड कुख्यात बदमाश राकेश भोई पिता बैजनाथ भोई निवासी जीवन की फैल इन्दौर, पुलिस की गिरफ्त में बदमाश का अवैध मकान भी नगर निगम ने किया ध्वस्त।

इंदौर - थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के लिस्टेड कुख्यात बदमाश राकेश पिता बैजनाथ भोई निवासी जीवन की फैल इन्दौर जो कि थाने का लिस्टेड कुख्यात बदमाश है जिसके विरुद्ध कुल 15 अपराध जिसमें हत्या एवं हत्या का प्रयास जैसे गम्भीर अपराध पंजीबद्ध है उक्त बदमाश की आपराधिक गतिविधिया पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गई थी जिसके द्वारा पिछले माह मे भी थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र एवं थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में चाकुबाजी की दो-दो घटनाएं घटित की गयी थी उक्त आरोपी को वर्तमान में गिरफ्तार कर  पुलिस रिमांड पर लिया गया है उक्त आरोपी का जीवन की फैल इन्दौर मे स्थित अवैध मकान को आज दिनांक 17.12.19 को नगर निगम द्वारा तोड़ा गया