गुरु की भक्ति में लीन हुई गुरु की संगत


पांच दिवसीय अखंड कीर्तन महोत्सव के तीसरे दिन अखंड कीर्तन समागम का पांचवा दीवान 25 को सुबह  गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़, पिप्लियाराओ, रिंगरोड में संपन्न हुआ । 25 को शाम 5 बजे से गुरुद्वारा इमली साहिब के भोरा साहिब में अमृत संचार भी कराया गया तथा कार्यक्रम का विशेष दीवान 25 को शाम 6 बजे से गुरुद्वारा इमली साहिब में कीर्तन रैन  सबाई के रूप में आरंभ हुआ जो कि 26 को सुबह 4 बजे समाप्त हुआ ।



इन कीर्तन दीवान में भाई अवतार सिंह, भाई अमनदीप सिंह भाई कवनीत सिंह, भाई बलबीर सिंह, भाई परमिंदर सिंह जी, भाई परमजीत सिंह जी, बीबी मनजीत कौर बीबी  जसपाल कौर ने संगत को  कीर्तन कर निहाल किया।
गुरुद्वारा इमली साहेब मे विशेष तोर पर रखे दस्तार सिखाई मे महिलाओ ने दस्तार सीखी। 



26 को सुबह का दीवान 9 बजे से लेकर 1 तक गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब जी संतनगर में होगा। 26 शाम 6:30 से 10 बजे तक गुरुद्वारा खालसा बाग चोइथराम रोड पर कीर्तन दीवान सजाया जाएगा तथा समागम का अंतिम दीवान 27 जनवरी को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक गुरुद्वारा इमली साहिब (भोरा साहिब) में होगा। 


श्री गुरु सिंघ सभा के महासचिव सरदार जसबीर सिंह गांधी एवं भाई रतिंदर सिंह ने इंदौर की धर्म प्रेमी संगत से अपील की है कि पूरे कीर्तन दीवान में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराकर गुरुओं की खुशियाँ प्राप्त करे।


कवलजीत सिंह
9144913000
सनमीत सिंह
9826651313
 गुरुद्वारा करतार कीर्तन साहेब
नॉर्थ राजमोहल्ला