छत्रसाल महाराज और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हटेंगी प्रतिमाएं

जल्द ही विजय नगर चौराहा स्थित भाजपा के पितृपुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और महाराजा छत्रसाल की प्रतिमाओं को नगर निगम द्वारा स्थानांतरित किया जाएगा। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर बनी हुई रोटरीओं को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। जिसके तहत सर्वप्रथम विजयनगर चौराहा स्थित रोटरी को हटाया जाएगा। इस रोटरी पर लगी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को भी समीप ही बीआरटीएस की लेन के मध्य में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए विधायक रमेश मेंदोला और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के नेताओं के साथ नगर निगम की सहमति बन चुकी है। उनके सुझाए गए स्थान पर ही डॉ मुखर्जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसी तरह बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर लगी महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा को भी हटाया जाएगा। इस प्रतिमा को भी बॉम्बे हॉस्पिटल के मुख्य द्वार के सामने लगाए जाने की योजना है। लेकिन इसके पूर्व नगर निगम राजपूत समाज के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद ही स्थान का चयन करेगा। अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि शहर के अन्य चौराहों पर भी बनी हुई रोटियों को यातायात की दृष्टि से हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा साया जी होटल के सामने बापट चौराहा पाटनीपुरा चौराहा परदेसीपुरा चौराहा गोपुर चौराहा पर बनी रोटडियों को हटाया जाएगा।