दो सगे भाई की डूबने से मौत

 


हरदा। टिमरनी थानांतर्गत  भादूगांव नहर में दो सगे भाई डूब गए। जानकारी के अनुसार यह घटना रात की बताई जा रही है वही ग्रामवासी रात भर ढूंढ़ते रहे । जिसमें एक भाई तरुण सोलंकी का शव मिला है, जबकि दूसरा भाई राम सोलंकी की नहर में तलाश करते वक्त अभी दोपहर 12:00 बजे के लगभग शव मिल गया । दोनों भाई ग्राम कपासी के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है  ।