हरदा। टिमरनी थानांतर्गत भादूगांव नहर में दो सगे भाई डूब गए। जानकारी के अनुसार यह घटना रात की बताई जा रही है वही ग्रामवासी रात भर ढूंढ़ते रहे । जिसमें एक भाई तरुण सोलंकी का शव मिला है, जबकि दूसरा भाई राम सोलंकी की नहर में तलाश करते वक्त अभी दोपहर 12:00 बजे के लगभग शव मिल गया । दोनों भाई ग्राम कपासी के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है ।