दुर्गा मूर्ति रखे टीन शेड में लगी आग।

 


*धू धू कर जल गया टीन शेड*



कनाड़िया रोड़ सोमनागर समीप एस्सार पेट्रोल पंप के सामने गली में बने टीन शेड में अचानक आग लग गई,आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची जिसकी मदद से आग को बुझाई गयी,


 


*आग लगने का कारण अभी सामने नही आया हैं,*


टीन शेड के पास क्रिकेट खेल रहे युवकों के द्वारा आग की जानकारी पास के दुकानदार नासिर पटेल को दी गयी तो नासिर पटेल के द्वारा डायल 100 को बताया, सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 की 3 गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया।


बताया जा रहा हैं कि आग लगने वाला टीन शेड मूर्तिकार का हैं ,जो कि घटना स्थल पर मौजूद नही था।
टीन शेड के अंदर दुर्गा जी की मूर्तियां व अन्य सामग्री थी ,आग से किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नही हुई हैं।