नगर निगम परिषद की आखरी एमआईसी बैठक में भी चार एमआईसी सदस्य अनुपस्थित रहे। इन चारों एमआईसी सदस्य की महापौर से नाराजगी जग जाहिर है। ऐसा माना जा रहा था कि कार्यकाल की आखरी एमआईसी बैठक में सभी एमआईसी सदस्य उपस्थित हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, चंदू शिंदे इस बैठक में जरूर नहीं आए लेकिन माना जा रहा था कि महापौर मालिनी गौड़ के कभी करीबी रहे शंकर यादव और दिलीप शर्मा इस बैठक में आकर अपनी नाराजगी दूर कर लेंगे लेकिन इन दोनों सदस्यों ने भी लगातार अनुपस्थित रहकर महापौर को यह संदेश दे दिया है कि उनकी नाराजगी कभी दूर नहीं हो सकती है। भारतीय जनता पार्टी में भी इस बात की चर्चा है कि आखिर शंकर यादव और दिलीप शर्मा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के एमआईसी सदस्यों के पद चिन्हों पर क्यों चल रहे हैं। संभव है कि पार्टी इन दोनों सदस्यों को तलब कर सवाल जवाब कर सकती है।