मध्य प्रदेश के धार जिले में बच्चा चोर गिरोह समझ कर उग्र भीड़ द्वारा 7 लोगो की जमकर पिटाई एक की मौत, कार जलाई

धार। मध्य प्रदेश के इंदौर सम्भाग के धार जिले में बच्चा चोर गिरोह समझ कर उग्र भीड़ द्वारा 7 लोगो की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। इसमे एक की मौत की खबर है। उग्र भीड़ द्वारा इनकी कार भी जलाई गई है।



घटना धार जिले के मनावर के वोरलाई गांव के पास की बताई जा रही है। घटना को लेकर वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक धार जिले के बोरलाई की यह घटना है।


इंदौर जिले के श्योपुर खेडा के विनोद मुकाती और उनके 5 साथियों के यहां मजदूरी के लिए कुछ लोग आए थे और मजदूरों को 50-50 हजार रूपए एडवांस दिए थे। लेकिन मजदूर बगैर मजदूरी किए अपने गांव आ गए थे।


जब विनोद मुकाती और अन्य लोगों ने पैसे के लिए दबाव बनाया तो उन लोगों ने पैसे देने के लिए अपने गांव बुलाया। जब ये गांव पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया पत्थरों से, जब ये लोग भागे तो यह अफवाह फैला दी कि ये बच्चा चोर है।


फिर भीड इकट्ठा हो गई और भीड ने इन लोगों से मारपीट की जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग घायल है। इस संबंध में घायल विनोद मुकाती ने बताया कि हम सुबह 6 बजे हमारे घर से आए थे तो तिरला थाने पर हमने रिपोर्ट डलवाई ये पांच मजदूर हमारे पांच आदमियों के यहां रहते थे और 50-50 हजार रूपए लेकर आए थे इन्होंने कल फोन करके बुलाया कि आपके पैसे ले जाओ तो जब हम गांव गए तो इन लोगों ने पत्थर मारे और जब हम भागे तो अफवाह फैला दी कि ये बच्चा चोर है और गांव वालों ने खूब पीटा।



इधर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि
बोरलाई गांव थाना मनावर की घटना हुई इसमें पैसे लेनदेन का मामला है जिसमें ये दो गाडी में 5-6 लोग आए मजदूर काम करते थे इन्होंने पैसे ले लिए थे एडवांस और मजदूरी नहीं करवाई थी तो कुछ पैसे मांगते थे।


ये जो गांव वाली पार्टी है खिडकिया गांव की है। इन लोगों ने बुलाया और पत्थरबाजी की इसके बाद उनको चेस किया और इनको बोरलाई गांव में पकडकर मारपीट की जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।