5 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए

इंदौर। मप्र के इंदौर के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर है। गुरुवार को 5 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमे इंदौर के 4 और उज्जैन का एक है जिनमे तीन पुरूष व 2 महिला है। इनमे 2 बच्चियां है जिनकी उम्र मात्र 14 व 18 साल है जो इंदौर की है।



एमजीएम कालेज द्वारा जारी आज के बुलेटिन के मुताबिक आज शाम 4 बजे तक इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में कुल 270 सर्दी खांसी के मरीजों की ओपीडी में जांच की गई। इनमे 22 संदिग्ध पाए गए। इनमे 11 को होम आइसोलेशन में भेजा गया व 11 को एमटीएच अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया।



आज लैब से जो कुल 29 सेम्पल जांचे उनकी रिपोर्ट मे 23 निगेटिव आए जबकि 5 पॉजिटिव आए जिनमे जिनमे तीन पुरूष व 2 महिला है। इनमे इंदौर के 4 और उज्जैन का एक है। एक सेम्पल में कुछ शंका होने से कंल फिर जांचा जाएगा।


आज जो 5 पॉजिटिव केस आए इनमे एक 41 साल का रानीपुरा का सीएचएल में, दूसरा लिबोदी खंडवा रोड़ का 53 वर्षीय बॉम्बे हॉस्पिटल में, 2 रानीपुरा की मात्र 14 व 18 वर्षीय बच्चियां एमवाय में भर्ती है। उज्जैन का 42 वर्षीय मरीज इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में भर्ती है।


अब तक कोरोना से 2 मौतें हुई जिनमे एक उज्जैन की 65 वर्षीय वृद्धा और इंदौर के रानीपुरा का व्यक्ति है। उज्जैन का जो 47 वर्षीय मरीज मरा उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बीच आज 52 नए सेम्पल आए जिनकी कल जांच होगी।


टोटल 15 पॉजिटिव


इंदौर 13
उज्जैन 2
दोनों शहरों के एक एक मरीज की मौत।