मैहर वनविभाग की बड़ी कार्यवाही, भदनपुर बीट के गोदिन व पटेहरा गांव जंगलों से शिकार सहित शिकारी फसे वनविभाग के चंगुल में, शिकारियों ने वन्यजीव का शिकार किया, शिकारियों से सांभर के कटे हुये अंगों किया बरामद, शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में भेजने की तैयारी
वन्यप्राणी शिकार सहित 5 शिकारी गिरफ्तार